Tuesday, June 5, 2012

अभिव्यक्तियाँ


अभिव्यक्तियाँ 
Expression of emotions

i) तुम  नूर  थे  इस  जहाँ  का 
की  आशियाना  संजोया  था,
पास  तुम  इस  कदर  आये,
की  भुला  राह  पाया  था I

You were the charm(/beauty) of this world
for which I had built a castle.
You came so close to me
that I found my way which I had lost.

ii)मुशाफिर  वक़्त  का  रस्ता ना  देख, 
आगे  बढ़ रोड़ा  रोंदा  जायेगा, 
तेरा  ना  कोई  मंजिल  तू  आगे  बढ़ता  जा 
दूरियां कम होंगी फांसले घटते रहेंगे II

O traveller, do not wait for the time
move forward, u can overcome the impediments.
you do not have a destination, keep moving forward
distance will decrease, miles will be covered.


iii) जुबाँ पे नाम न ला पाए
साँसों में खुसबू छुपा लिए
आँखों से खबर न होने दिए
नादान न थे दिल बात समझ न पाए!!