Tuesday, May 25, 2010

वो चेहरा किसका है ?

वो  चेहरा  किसका है ?

सांसो को मत थामो
आज लहू बनके उतरेगा I
सच्चाई जो भी हो
आज कागज पे उतरेगा I

तुम इतनी कठोर हो जानम
शीशा बना लिया है I
वोह टूट न जाये जालिम
अपना दिल ढाल दिया है I

तुम इतनी मदहोश क्यूँ हो
चाँद भी खो जाता है I
आज चांदनी भले  हीं हो
कल अमावस्या भी आता है I

हमें ना समझना गैरों सा
की तुम हमें भूल जायोगे I
बेदर्द जब याद आएगी
छुप छुप के रोया करोगे I

हर रोज आईना बदल लेने से
चेहरा थोड़े हीं बदल जाता है I
सीने में जो मुखड़ा आया कल
दिल में वही समां जाता है I

चले तुम दूर मझधार में
की तूफ़ान ना आएगा I
बना लेते हमें पतवार 
हवा का रुख बदल जायेगा I

बहुत प्यार करता हूँ सितमगर
पता है ना I
अब जाना है जहाँ जाओ
लौट आना है ना I

कसक रहेगी मन में
तुमपे क्यूँ कोई मरता हूँ  ?
क्या तुमने कभी देखा नहीं
वो  चेहरा  किसका है ?

3 comments:

...Abhiket+thoughts... said...

awesome dude.....rocking...m wordless...

ritesh said...

ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,
आग का दरिया है, और डूब के जाना है :)

Unknown said...

jhakkaas